विज्ञान
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में 6.1 तीव्रता का भूकंप
आम मत | नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस हुए। ये झटके रात 10.31 बजे महसूस हुए। जानकारी के अनुसार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप महसूस किया गया।
भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में जमीन के 80 किमी अंदर बताया जा रहा है। इससे पहले, शुक्रवार को ही राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक राजस्थान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन 4.3 मापी गई थी। राजस्थान में सुबह 8:01 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर के 420 किमी उत्तर पश्चिम में था।