लाइफस्टाइल

खुशहाल SEX लाइफ के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें

आम मत | नई दिल्ली

एक कपल के बीच रिश्ते को मजबूती देने में सेक्स (Sex) अहम रोल निभाता है। अपनी सेक्स लाइफ खुशहाल बनाने के लिए लोग कई प्रकार के जतन करते हैं। क्या आप जानते हैं कि आपकी लाइफ स्टाइल के अलावा खान-पान से भी सेक्स लाइफ बेहतर या बदतर बनाती है। कई बार लोग सेक्स से पहले ऐसा कुछ खा लेते हैं, जिनसे उनकी सेक्स (Sex) पावर पर बुरा असर पड़ता है। वहीं, सेक्स से पहले कुछ चीजें खाने से सेक्स पावर बढ़ती है। आइए हम आपको बताते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें सेक्स (Sex) से पहले खाने से फायदा होता है और कुछ ऐसी चीजें जो सेक्स पावर को नुकसान पहुंचाती हैं।

इन चीजों होता है फायदा

अनार
SEX
खुशहाल SEX लाइफ के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें 9

सेक्स पावर और फर्टिलिटी बढ़ाने में अनार बहुत फायदेमंद माना जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अनार का जूस पीने से मूड अच्छा होता है। ब्लड फ्लो में सुधार होता है और टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है।

चॉकलेट

चॉकलेट और रोमांस का गहरा नाता है। चॉकलेट खाने से सेरोटोनिन हार्मोन बनता है जिसकी वजह से मूड अच्छा होता है। सेक्स से पहले चॉकलेट खाने से एंग्जाइटी दूर होती है और सेक्स (Sex) ड्राइव बेहतर बनती है। इसके अलावा चॉकलेट में फेनिलएलथाइलमाइन होता है जिससे यौन इच्छा बढ़ती है।

पालक

हरी पालक में खूब सारा मैग्नीशियम पाया जाता है, जो टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ाने का काम करता है। पालक में आयरन पाया जाता है, जिसकी वजह से सेक्स (Sex) ड्राइव बढ़ती है। ये खासतौर से महिलाओं की यौन इच्छा और संतुष्टि बढ़ाने में मददगार है।

तरबूज

तरबूज में साइट्रिनलाइन नामक एमिनो एसिड होता है। शरीर में जाने के बाद ये आर्जिनिन एमिनो एसिड मे बदल जाता है। इसकी वजह से रक्त वाहिकाओं को आराम मिलता है और सेक्स ऑर्गन बेहतर तरीके से काम कर पाता है। तरबूज शरीर में वैसा ही काम करता है जैसा इरेक्टाइल डिसफंक्शन रोकने के लिए वियाग्रा करता है।

एवोकाडो
SEX
खुशहाल SEX लाइफ के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें 10

क्रीम से भरपूर इस फल में हेल्दी फैट और फाइबर होता है। एवोकाडो खाने से आपको अंदर से एनर्जी मिलती है। इसलिए सेक्स से पहले एक्सपर्ट्स एवोकाडो खाने की सलाह देते हैं। इसके अलावा ये महिलाओं में पीरियड्स की वजह से होने वाले थकान और चिड़चिड़ेपन को दूर कर मूड को रोमांटिक बनाने में मदद करता है।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी विटामिन C से भरपूर होता है जिसकी वजह से एंग्जाइटी दूर होती है और सेक्स (Sex) ड्राइव बढ़ती है। स्ट्रॉबेरी खाने से बॉडी में ऑक्सीटोसिन हार्मोन बनता है, जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है। इसका संबंध सेक्सुअल डिजायर से होता है।

कॉफी या चाय

कॉफी और चाय में खूब सारा कैफीन पाया जाता है जिसका असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है। इससे सेक्स (Sex) के समय पुरुषों की परफॉर्मेंस एंग्जाइटी दूर होती है। कैफीन इरेक्टाइल डिसफंक्शन की संभावना भी कम करता है। सोने से तुरंत पहले कॉफी या चाय ना पिएं वरना आपको सोने में दिक्कत आ सकती है।

फैटी फिश या अखरोट

सैल्मन, सार्डिन और मैकेरल जैसी फैटी फिश में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 पाया जाता है। ये हेल्दी फैट शरीर में सूजन को कम करता है जिससे सेक्सुअल हेल्थ अच्छी होती है। अगर आप शाकाहारी हैं तो ओमेगा-3 के लिए फ्लेक्स सीड्स, चिया सीड्स और अखरोट खाएं।

इन चीजों से करें परहेज

SEX
खुशहाल SEX लाइफ के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें 11

हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए कुछ चीजों से परहेज करना जरूरी है जैसे कि शराब। शराब की ज्यादा मात्रा टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम करती है। इसका असर नर्वस सिस्टम पर पड़ता है और इसकी वजह से सेक्स ड्राइव कम हो जाती है। इसके अलावा सेक्स से पहले कभी भी मीट और मक्खन जैसी सैचुरेटेड फैट वाली चीजें नहीं खानी चाहिए। इससे ब्लड फ्लो धीमा होता है और यौन इच्छा कम हो जाती है।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

इसे भी देखें
Close
Back to top button