राजनीति खबरेंक्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

उर्मिला मातोंडकर का विधान परिषद सदस्य बनना तय, शिवसेना ने भेजा नाम

– कुल 12 नामों की सूची अघाड़ी सरकार ने भेजी राज्यपाल कोश्यारी को
– एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस की ओर से भेजे गए 4-4 नाम
– पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का नाम भी सूची में शामिल

आम मत | मुंबई

महाराष्ट्र में शिवसेना अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद् का सदस्य बनाने की तैयारी में है। उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजी गई सूची में लिखा गया है। सत्तारुढ़ शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन की ओर से कुल 12 नामों की सूची राज्यपाल को भेजी गई है। तीनों पार्टियों की ओर से 4-4 नाम राज्यपाल कोटे से विधान परिषद् के लिए भेजे गए हैं।

शिवसेना ने जहां उर्मिला के साथ चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर, नीतिन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा है। वहीं, कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुजफ्फर हुसैन, अनिरुद्ध वनकर तो एनसीपी की ओर से एकनाथ खडसे, आनंद शिंदे, राजू शेट्टी और यशपाल भिंगे का नाम विधान परिषद के लिए भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि उर्मिला मातोंडकर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तरी मुंबई से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, उन्हें भाजपा की पूनम महाजन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button