करिअर

Jobs in Army: MES ने कई पदों पर मांगे आवेदन, 502 पदों पर होगी नियुक्ति

Follow
( 0 Followers )
X

Follow

E-mail : *
* Your personal data will be used to support your experience throughout this website and for other purposes described in our Privacy Policy. I hereby agree and consent to the privacy policy.

आम मत | नई दिल्ली

Jobs in Army: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर (बी/एस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल तय है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 502 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पदों की संख्या

  • सुपरवाइजर- 450
  • ड्राफ्ट्समैन- 52

Jobs in Army: योग्यता

  • ड्राफ्ट्समैन- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन साल का डिप्लोमा हासिल किया हो।
  • सुपरवाइजर- इकोनॉमिक्स/कॉमर्स/स्टेटिस्टिक्स/बिजनेस स्टडीज/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मास्टर डिग्री होना चाहिए।

आयु सीमा

  • इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल तय की गई है।

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन शुरू होने की तारीख22 मार्च
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख12 अप्रैल
फीस जमा करने की आखिरी तारीख12 अप्रैल
लिखित परीक्षा की तारीख16 मई

सिलेक्शन प्रोसेस

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी के लिए डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स MES की ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

और पढ़ें
Back to top button