यूपीNewsअपराधराज्य

55 पतियों ने पत्नियों के अन्याय से मुक्ति दिलाने को लगाई गुहार

Meerut City News | Wife Harassing Husband: तीन महीने में 55 पतियों ने पत्नियों के अन्याय से मुक्ति दिलाने को लगाई गुहार

Meerut City News | Wife Harassing Husband: तीन महीने में 55 पतियों ने पत्नियों के अन्याय से मुक्ति दिलाने को लगाई गुहार

आम मत ब्यूरो | मेरठ

मेरठ में पिछले तीन माह में परिवार परामर्श केन्द्र में आए लगभग 55 प्रार्थना पत्र ऐसे थे, जिसमे पतियों ने पत्नियों के अन्याय (Wife Harassing Husband) से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई थी। किसी की पत्नी मारपीट करती हैं तो किसी की पत्नी घर में सफाई कराती हैं। कई मामले ऐसे थे जिसमें पत्नी हर वक़्त टीवी देखने या मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी। 2022 में’ भी इसी तरह के 450 मामले सामने आए थे, जिसमें पत्नियों पर लड़ाई झगड़ा मारपीट करने के आरोप लगाए थे।

Jaipur Local News Protest Demonstration against Men Tortured by his wife, Purush Aayog, Wife Harassing Husband,
55 पतियों ने पत्नियों के अन्याय से मुक्ति दिलाने को लगाई गुहार 2

Wife Harassing Husband | केस : १

लिसाड़ी गेट के रहने वाले एक युवक ने फरवरी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 6 माह पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी लड़ाई झगडे पर उतारू रहती हैं। उससे घर की सफाई कराती हैं। जब उसने काम करने से मना कर दिया तो पत्नी ने मारपीट की और मायके जाकर रहने लगी। युवक ने गुहार लगाई कि पत्नी को समझकर घर लाया जाए। पुलिस ने पति – पत्नी और उनके परिवार को बुलाकर बातचीत कराई, तब जाकर दोनों दोबारा साथ रहने के लिए तैयार हुए।

Wife Harassing Husband केस : २

शास्त्री नगर के रहने वाले एक अन्य युवक ने मार्च में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 4 माह पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी हर वक़्त टीवी देखने या मोबाइल पर ही व्यस्त रहती हैं। टोकने पर लड़ाई झगडे पर उतारू रहती हैं। उससे घर की सफाई कराती हैं। जब उसने काम करने से मना कर दिया तो पत्नी ने मारपीट की और मायके जाकर रहने लगी। युवक ने गुहार लगाई कि पत्नी को समझकर घर लाया जाए। पुलिस ने पति – पत्नी और उनके परिवार को बुलाकर बातचीत कराई, तब जाकर दोनों दोबारा साथ रहने के लिए तैयार हुए।

“सुलह कराने की रहती हैं कोशिश” – आँचल शर्मा प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र

मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी आँचल शर्मा ने आम मत के रिपोर्टर को बताया कि अधिकतर प्रार्थना पत्र में पतियों पर आरोप लगते हैं। कुछ समय से ऐसे भी केस आ रहे हैं, जिसमें पति पत्नी की शिकायत लेकर पहुँच रहे हैं। दोनों ही मामलों में उनमें सुलह कराने का प्रयास रहता हैं।


नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter

और पढ़ें