‘पाकिस्तान की संसद पर फहराएंगे तिरंगा’, कौन हैं ये कहने वाले प्रो. सादिक?
नई दिल्ली. पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख आसिम मुनीर अहमद ने हाल ही में अपनी जिम्मदारियां संभाली हैं. दूसरे सेना प्रमुखों की तरह आसिम मुनीर ने भी पद ग्रहण करते ही कश्मीर पर कब्जा करने का राग अलापना शुरू कर दिया. उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा…