Browsing: Rajasthan News

Road Development Works Rajasthan: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 232 शहरी निकायों में 4101 कार्यों का शिलान्यास किया। 1528 करोड़ रूपये के इन सड़क विकास कार्यों से 2642 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण एवं विकास किया जायेगा।

आम मत | जयपुर,। मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक सम्बल योजना-2023: प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक कल्याण कोष के तहत पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान राहत पहुंचाने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। 

आम मत | झुंझुनूं, Rajasthan Election 2023: राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी ने कांग्रेस सरकार को झूठे पुलिंदो पर बनी सरकार बताते हुए कहा है कि इसने किसानों एवं नौजवानों से किए वादे आज तक पूरे नहीं कर वादाखिलाफी की है और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी विफल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार रिपीट (Rajasthan Election 2023) का खयाल मन से निकाल देना चाहिए।

Jungle Safari in Khetri: राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी के जंगलों में आगामी पांच जून को जंगल सफारी (Jungle Safari) शुरू हो जायेगी। जिससे लोग नजदीक से पैंथर देख सकेगें। उपवन संरक्षक झुंझुनू राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को अल्बर्ट हाल जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

PM Modi Rally: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महा जनसंपर्क अभियान को फ्लॉप शो करार दिया है। अजमेर दौरे पर आए श्री राठौड़ ने खादिम टूरिस्ट बंगलो में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि मोदी ने अजमेर प्रवास के दौरान प्रदेश एवं अजमेर की जनता को निराश किया है।

PM Modi Rally in Ajmer: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर गांरटी देना उसकी पुरानी आदत और सिर्फ झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने केवल गारंटी देकर गरीबों के साथ विश्वासघात किया है जबकि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पिछले नौ साल देशवासियो की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे है और आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है। श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर (9 Years of BJP Government) आज यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Zero Electricity Bill: जन भावना को देखते हुए, महंगाई राहत शिविर से मिले जनता के फीडबैक के बाद आज रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली के बिल में गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी रहत दी। मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज में छूट देने के साथ साथ स्थाई शुल्क और अन्य चार्जेज में भी बड़ी छूट की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने १०० यूनिट तक बिजली के उपभोग पर बिजली का बिल जीरो करने की भी घोषणा की। संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार हैं :-

नसीराबाद बंद का ऐलान: राजस्थान में सीएम गहलोत द्वारा अजमेर के नसीराबाद को नव घोषित केकड़ी जिले में स्थानांतरित करने के विरोध में नसीराबाद शहर 29 मई को बंद रहेगा। नसीराबाद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

Mahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं।