राष्ट्रीय खबरें

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट

आम मत | नई दिल्ली

आजकल मोबाइल कंपनियां ग्राहकों की मांग के हिसाब से मोबाइल बना रही है। अगर किसी को कैमरा पसंद है तो वह उस तरह का मोबाइल खरीद सकता है। अगर ज्यादा पावर यानी बैट्री बैकअप ज्यादा चाहिए तो उस प्रकार का मोबाइल भी मार्केट में अवेलेबल है। इसी तरह, गेमिंग को लेकर भी कंपनियों ने मोबाइल मार्केट में लॉन्च किए हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये इंफॉर्मेशन तो आपके पास पहले से ही है। इसमें नया क्या है तो जनाब थोड़ा सा रूक जाएं और खबरों को अंत तक पढ़ें। हमें यकीन है आप कंटेट के लिए वाह किए बिना नहीं रहेंगे। चलिए वापस खबर की ओर बढ़ते हैं। मार्केट में हर व्यक्ति की मांग के हिसाब से मोबाइल अवेलेबल है।

गेमिंग के लिए अलग और बात या अन्य कामों के लिए अलग मोबाइल रखना संभव नहीं हो पाता है। तो आइए हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल के बारे में बताते हैं, जो आपकी तकरीबन सभी डिमांड को पूरा कर देंगे।

सैमसंग गैलेक्सी S20, S20+ और S20 ultra

सैमसंग की एस सीरीज में डिस्प्ले रिफ्रेश रेट ज्यादा है, जिससे आपको एनीमेशन अच्छा और स्मूदनेस मिलती है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेट रेट मिलता है, जो केवल FHD+ रिजॉल्यूशन पर ही काम करता है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | Galaxy note 20
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 12

वहीं गैलेक्सी नोट 20 पहला फोन है जिसमें वैरिएबल डिस्प्ले रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही नोट 20 अल्ट्रा कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही इसमें एग्जीनॉस 990 चिपसेट, 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेजद, 108 मैगापिक्सल कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है।

Asus ROG Phone 3

6.59 इंच फुल एचडी प्लस एमोल्ड डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में 1080×2340 पिक्सल की क्लियरिटी यानी रिजोल्यूशन है। 144 हर्ट्ज का एमोलेड डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है, जो Adreno 650 जीपीयू से लैस है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | asus rog
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 13

वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रॉग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। आसुस रॉग फोन 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX686 सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस गेमिंग स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

One Plus 8 Pro

इस मोबाइल में 6.78 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 865 प्रोसेसर से लैस है वन प्लस का 8 प्रो स्मार्टफोन। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | oneplus 8 pro
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 14

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 48 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

One Plus 7T & 7T Pro

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है, जो नॉर्मल 60 हर्ट्ज से ज्यादा है। दोनों स्मार्टफोन में 855 प्लस स्नैपड्रैगन चिपसेट मिलता है। साथ ही 48 मैगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 30 वॉट का चार्जर, 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | oneplus 7t vs oneplus 7t pro
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 15

Realme X50 Pro 5G

90 गीगाहर्टज डिस्प्ले वाले इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 4 कैमरों का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन में क्व़ड कैमरा (चार कैमरे) सेटअप मिला है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | realme x50 5g
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 16

Xiaomi Mi 10

इस लिस्ट में अगला नाम आता है शियोमी के एमआई 10 मोबाइल का। 6.7 इंच फुल HD+3D कर्व्ड एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। जो  2340×1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट का डिस्प्ले दिया गया है। Mi 10 में पावर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB का LPDDR5 रैम दिया गया है।

गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट | Xiaomi Mi 10 Pro 5G
गेमिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये 6 मोबाइल हैं बेस्ट 17

इसमें 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। Mi 10 में फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी इमेज सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल f/2.4 लेंस दिया है, जिसमें 123 डिग्री का व्यू मिलता है। वहीं, रियर में दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए  गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट टेक ज्ञान के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button