फूड ट्रेजरलाइफस्टाइल

ग्लोइंग बनाने के साथ आपकी स्किन का ऐसे ख्याल रखता है सोयाबीन

आम मत | नई दिल्ली

सोयाबीन त्वचा में निखार लाने के साथ ही स्किन संबंधी बीमारियों को खत्म करने में बेहद कारगर भी है। सोयाबीन स्वाद के साथ-साथ चेहरे की भी कई परेशानियों को दूर करता है। सोयाबीन में ऐसे कई तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन में होने वाली परेशानियों से बचाने में काफी मददगार साबित होते हैं। यदि इसका नियमित रूप से रोजाना सेवन करती हैं तो ऐसे में आप एक ग्लोइंग और स्वस्थ चेहरा पा सकती है।

ऑयली स्किन
ज्यादातर लड़कियों में ऑयली स्किन की समस्या ज्यादा देखी जाती हैं और गर्मियों के दिनों में तो उनकी यह स्किन उन्हें काफी परेशान करती हैं। सोयाबीन खाने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

झुर्रियां
हर लड़की चाहती हैं कि वे हरदम जवां दिखें लेकिन ऐसे में झुर्रियां उनकी खूबसूरती को बिगाड़ देती हैं। ऐसे में सोयाबीन का सेवन इस समस्या को बहुत जल्दी खत्म करता है, क्योंकि सोयाबीन से शरीर में एस्ट्रोजन बनने लगता है जो झुर्रियों को दूर करनें में काफी कारगर साबित होता है।

मजबूत नाखून
हाथों की खूबसूरती तो नाखूनों से होती है। नाखून टूटने पर हाथों की खूबसूरती चली जाती है। ऐसे में सोयाबीन खाने से नाखून मजबूत होता है।

घने और चमकदार बाल
टूटते, झड़ते बालों से आजकल तो हर कोई परेशान है। लम्बे बाल, घने और चमकदार हों, इसके लिए सोयाबीन का सेवन जरूरी है। सोयाबीन में भारी मात्रा में प्रोटीन होता है, जो बालों को घना व चमकदार बनाने में मदद करता है।

दाग-धब्बे
चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऐसे में आप सोयाबीन से बने फेस पैक के इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर होते हैं।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button