फूड ट्रेजरलाइफस्टाइल

Dish Recipes in 5 Min: खाने के हैं शौकीन तो घर में ही बनाएं रेस्टोरेंट जैसी डिशेज

अगर आप खाने के हैं शौकीन तो घर में ही बनाएं Restaurant Style Chilli Tofu
Dish Recipes in 5 Min: खाने के हैं शौकीन तो घर में ही बनाएं रेस्टोरेंट जैसी डिशेज | food

आप अगर खाने के शौकीन हैं और आप चाहकर भी खुद को बाहर खाने से नहीं रोक पाते हैं तो ये आर्टिकल आप जैसे लोगों के लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फूड (Dish Recipes) जिन्हें आप घर में ही बनाकर रेस्टोरेंट जैसे खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

Type: appetizer

Cuisine: Indian

Keywords: Restaurant Style Dish,

Recipe Yield: 4 Servings

Preparation Time: 30 Minute

Cooking Time: 30 Minute

Total Time: 1 Hour

Recipe Ingredients:

  • कॉर्नफ्लोर-2 चम्मच, मैदा- 1 चम्मच, टोफू- 250 ग्राम, साबुत लाल मिर्च- 2, हरे प्याज (बारीक कटे)- 2 बड़े चम्मच, अदरक (बारीक कटे)- 2 चम्मच, लहसुन (बारीक कटा)- 2 चम्मच शिमला मिर्च- 2, साबुत लाल मिर्च का पेस्ट- 1 चम्मच (साबुत लाल मिर्च पानी में भिगोकर 15 मिनट रखें। पानी निकालकर एक चम्मच तेल के साथ पीसें), सोया सॉस- 2 चम्मच, सिरका- 2 चम्मच टॉमेटो सॉस- एक चम्मच, नमक- स्वादानुसार, काली मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच

Restaurant Style Dish Recipes (रेस्टोरेंट जैसी डिशेज)

कोरोना के दौर में बाहर का भोजन करना हानिकारक हो सकता है। साथ ही, बारिश के दिनों में तो जहां तक हो सके होटल, रेस्टोरेंट का फूड अवॉइड करना चाहिए। होटल और रेस्टोरेंट का खाना लगातार खाने से शरीर को भी नुकसान पहुंचता है।

आप खाने के शौकीन हैं और आप चाहकर भी खुद को बाहर खाने से नहीं रोक पाते हैं तो ये आर्टिकल आप जैसे लोगों के लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फूड (Dish Recipes) जिन्हें आप घर में ही बनाकर रेस्टोरेंट जैसे खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। इससे ना तो कोरोना के माहौल में रेस्टोरेंट जाने का झंझट रहेगा और ना ही बीमारी से ग्रसित होने के चांसेज ही रहेंगे। आइए सिखाते हैं कुछ ऐसे फूड जो आपको रेस्टोरेंट का स्वाद देंगे।

Dish Recipe Chilli Tofu | चिली टोफू [Chilli Tofu Dish Recipe]

Chilli Tofu Dish Recipe
Restaurant Style Dish Recipes
चिली टोफू (Chilli Tofy Dish Recipe)
क्या चाहिए- Ingredients to Cook Chilli Tofu

कॉर्नफ्लोर-2 चम्मच, मैदा- 1 चम्मच, टोफू- 250 ग्राम, साबुत लाल मिर्च- 2, हरे प्याज (बारीक कटे)- 2 बड़े चम्मच, अदरक (बारीक कटे)- 2 चम्मच, लहसुन (बारीक कटा)- 2 चम्मच
शिमला मिर्च- 2, साबुत लाल मिर्च का पेस्ट- 1 चम्मच (साबुत लाल मिर्च पानी में भिगोकर 15 मिनट रखें। पानी निकालकर एक चम्मच तेल के साथ पीसें), सोया सॉस- 2 चम्मच, सिरका- 2 चम्मच
टॉमेटो सॉस- एक चम्मच, नमक- स्वादानुसार, काली मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच

कैसे बनाएं- How To Cook Tofu

एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा, चुटकीभर नमक-काली मिर्च, लहसुन और अदरक मिलाएं। इसमें टोफू (चोकोर कटे) मिलाकर एक-डेढ़ घंटा छोड़ दें। एक-डेढ़ घंटा बाद गर्म तेल में टोफू के ये टुकडे़ डालकर तलें।

अब कड़ाही में साबुत लाल मिर्च, हरे प्याज, अदरक और लहसुन डालकर भूनें। अब इसमें लम्बी कटी शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक चलाएं। अब लाल मिर्च का पेस्ट डालें। सोया सॉस, सिरका, टमाटर सॉस डालकर अच्छे से मिलाएं। अब स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें, थोड़ा सा पानी डालकर उबलने दें। सॉस गाढ़ा होने पर तैयार किए हुए टोफू डालकर अच्छी तरह मिलाएं। हरे प्याज की बारीक कटी पत्तियों से सजाकर परोसें।

Recipe Tomato Salsa | टोमेटो सालसा [ Tomato Salsa Dish Recipe]

Tomato Salsa Dip Recipe
How To Cook Restaurant Style Dish
Dish Recipes in 5 Min: खाने के हैं शौकीन तो घर में ही बनाएं रेस्टोरेंट जैसी डिशेज 9
क्या चाहिए- Ingredients to Cook Tomato Salsa

लहसुन (बारीक कटा)- 8-10 कलियां, ग्रीन प्याज (बारीक कटा)- 1/2 कप, टमाटर (बारीक कटे)- 2, चिली फ्लेक्स- 1/2 टी स्पून, ऑरिगेनो पाउडर- 1/2 टी स्पून, पानी- 1/2 कप, नमक- स्वादानुसार, शक्कर- चुटकीभर, धनिया (बारीक कटा)- सजाने के लिए, तेल- 1 टी स्पून

कैसे बनाएं- How To Cook Tomato Salsa

पैन में तेल गर्म करके इसमें कटा हुआ लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भूनें। अब कटा हरा प्याज इसमें डालें। एक मिनट बाद इसमें टमाटर डालें। 4-5 मिनट पकाकर एक बडे़ चम्मच से इस मिश्रण को हल्का-सा मसल दें। अब इच्छानुसार नमक, चिली फ्लेक्स, ऑरिगेनो, पानी और चुटकीभर शक्कर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। एक मिनट पकाने के बाद आंच से उतारकर धनिए से सजाकर गर्मागर्म टोमेटो सालसा टॉरटिला चिप्स के साथ सर्व करें।

Recipe Green Chutny | हरी चटनी

क्या चाहिए- Ingredients to Cook

हरा धनिया और पुदीना के पत्ते- 200 ग्राम, लहसुन- 2 कली, अदरक- 1 छोटा टुकड़ा, हरी मिर्च- 2, नींबू- 1, काजू- 5-6, खजूर- 2, नमक- स्वादानुसार

कैसे बनाएं- How To Cook Green Chutny

हरे धनिए और पुदीने के पत्ते साफ करके धो लें। अब इसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, नींबू, काजू और खजूर डालकर पीसें। स्वादानुसार नमक डालें। काजू और खजूर डालने से चटनी में एक अलग ही जायका आता है।

Recipe By— श्रीमति शारदा

हमें खबरों को और बेहतर करने में मदद करें

[formidable id=”2″]
Follow Us: Facebook | YouTube

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

इसे भी देखें
Close
Back to top button