मालदीव में सोफी चौधरी ने बिकिनी में दिखाए जलवे; Photo देंखे
आम मत | नई दिल्ली
मालदीव इन दिनों बॉलीवुड का वैकेशन डेस्टिनेशन बना हुआ है। यहां एक के बाद एक फिल्मी सितारे देखने को मिल रहे हैं। इन सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट भी वैकेशन की फोटोज से अटे पड़े हैं। फिमेल स्टार्स की बिकिनी तस्वीरें तो एक के बाद एक कई देखने को मिल जाएंगी।
रकुलप्रीत, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, निया शर्मा, कैटरीना कैफ, तारा सुतारिया आदि कई फिमेल बॉलीवुड स्टार पिछले दिनों यहां छुट्टियां बिताने गई हुई थीं।
इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है और वह है एक्टर-सिंगर सोफी चौधरी का। सौफी इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं।
वहीं, वे अपने इंस्टाग्राम पर वैकेशन की फोटोज डालने में भी बिजी हैं।
सोफी ने समुद्र किनारे और समुद्र में अठखेलियां करते हुए बिकिनी फोटोज से फैंस को दिवाना कर रखा है। सोफी इन फोटोज में मादक अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं।
उनकी फोटोज को लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं। साथ ही सोफी ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला, इसमें वे समुद्र के भीतर तैरती नजर आ रही हैं।