Newsअपराधक्षेत्रीय खबरेंराज्यहरियाणा

सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरने पर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गुड़गांव | सुशांत लोक थाना क्षेत्र के डीएलएफ फेज-4 में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक सोसाइटी की 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। मृतक की मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं बताई जा रही। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, डीएलएफ फेज-4 स्थित रिचमंड पार्क सोसाइटी के ई-टू टॉवर की 14वीं मंजिल के फ्लैट में राजीव भार्गव अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उनके बच्चे विदेश में रहते हैं। इनके पास पिछले 22 साल से हिमाचल प्रदेश बिलासपुर निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार बतौर ड्राइवर की नौकरी करता था। सुनील भी फ्लैट के सर्वेंट क्वार्टर में ही रहता था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सुनील की 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सेक्टर-43 चौकी पुलिस को सूचना मिली कि डीएलएफ फेज-4 रिचमंड पार्क सोसाइटी से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सुनील के रूम को भी चेक किया, लेकिन कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला। पुलिस ने जांच में पाया कि सुनील की कई दिन से मानसिक हालत ठीक नहीं थी। मकान मालिक ने भी पुलिस को बताया कि वो बहकी-बहकी सी बात कर रहा था। 3-4 दिन पहले ही चेकअप भी कराया था। बीते काफी दिनों से शराब भी पीने लगा था। सेक्टर-43 चौकी इंचार्ज एसआई सुरजीत ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। उसकी पत्नी से बात हुई है। बुधवार को परिवार के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:
Show More

Related Articles

Back to top button