गुजरातNewsराजनीति खबरेंराज्य

54 Feet Hanuman Statue: अमित शाह ने किया हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण, किंग ऑफ सारंगपुर के नाम से हैं विख्यात

गृहमंत्री अमित शाह ने किया हनुमान जी की 54 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण एवं भोजनालय का उद्घाटन

किंग ऑफ सारंगपुर के नाम से हैं विख्यात

आम मत | न्यूज़ ब्यूरो गुजरात / बोटाद,

54 Feet Hanuman Statue News: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुजरात में बोटाद जिले के सारंगपुर धाम में हनुमान जी की 54 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का उद्घाटन भी किया।

श्री शाह ने कहा कि 25 तीर्थस्थलों की मिट्टी के टाइल्स से बने इस हाइटेक श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय में घंटे में 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लिए खाना बन सकेगा, जो जनसेवा के लिए श्री कष्टभंजन मंदिर का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

54 feet Hanuman Statue, Home Minister Amit Shah, King of Sarangpur, Latest News in Hindi Gurjrat, AAMMAT News, King of Sarangpur
54 Feet Hanuman Statue: अमित शाह ने किया हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण, किंग ऑफ सारंगपुर के नाम से हैं विख्यात 2

King of Sarangpur News: सारंगपुर धाम का इतिहास 150 सालों से भी अधिक का है और इस धाम में रोज हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। दर्शन और आशीर्वाद के साथ प्रसाद पाने की यहां की व्यवस्था बहुत ही उत्तम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश में अनेक प्रदेश सरकारें और 400 से ज्यादा संसद सदस्यों के साथ उनकी पार्टी देश की सेवा कर रही है।

आजादी के बाद, चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शासनकाल रहा हो या अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शासनकाल हो, भारतीय संस्कृति का ध्वज पूरे विश्व में ऊंचा करने का कार्य उनकी पार्टी ने किया है। उन्होंने कहा कि जब 2019 में श्री मोदी को दोबारा पूर्ण बहुमत मिला, तब लोगों ने अनुच्छेद 370 के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा,“ हम 1950 से ये कहते आ रहे थे कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान, दो संविधान नहीं चलेंगे और न ही दो झंडे होंगे। पांच अगस्त 2019 को श्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। इसके बाद देशवासियों के मन में एक संतोष हो गया कि आज़ादी के बाद नरेन्द्र मोदी ने उनकी इच्छा पूरी की और कश्मीर अब हमारा है।”

श्री शाह ने कहा कि राम जन्मभूमि का विवाद बाबर के ज़माने से चला आ रहा था और विरोधी पार्टी इस मुद्दे को लटकाती रही, लेकिन एक दिन ऐसा आया कि श्री मोदी ने अयोध्या में एक भव्य राममंदिर का शिलान्यास कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि राम जन्मभूमि पर कभी मंदिर का निर्माण नहीं होगा, कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होगी तो रक्तपात होगा, लेकिन पूरे देश में कहीं एक पत्थर भी फेंकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई।

आज काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम भी पूरा हो गया। केदारधाम हो, बद्रीधाम हो, सोमनाथ के मंदिर को फिर से सोने का बनाना हो या पावागढ़ में फिर से शक्तिपीठ की स्थापना करनी हो, श्री मोदी ने दृढ़ता के साथ और देश में शांति बनाए रखते हुए कठोर निर्णय लिए जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री मोदी ने दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की, सरदार पटेल का स्मारक बनाया और अरब सागर के बीच शिवाजी महाराज की शानदार प्रतिमा स्थापित की। गंगा नदी का शुद्धिकरण करके उसमें पूरे वर्ष एक जैसा शुद्ध बनाए रखने का काम भी श्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि ग़ुलामी के लंबे कालखंड के दौरान भारत से कई मूर्तियां कई देशों में चली गई थीं, ऐसी 360 मूर्तियों को श्री मोदी के नौ साल के शासन में भारत वापस लाकर उनके वास्तविक स्थानों पर प्रतिस्थापित करने का काम हुआ है। इसके अलावा भारतीय भाषाओं को गौरव देने और उन्हें मज़बूत करने का काम भी श्री मोदी सरकार ने किया है। पच्चीस तीर्थस्थलों की मिट्टी के टाइल्स से बने इस हाइटेक श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय में घंटे में 20 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लिए खाना बन सकेगा,जो जनसेवा के लिए श्री कष्टभंजन मंदिर का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।


नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें

Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter

और पढ़ें