आम मत | नई दिल्ली
भाजपा सांसद और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को खत लिखा है। पत्र में स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। स्वामी की पीएम को यह दूसरी चिट्ठी है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम से मांग की कि केस में अब दो राज्यों बिहार और मुंबई की पुलिस शामिल हो चुकी हैं। ऐसे में मामले की जांच सीबीआई, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और एनआईए से कराई जाए। स्वामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। स्वामी ने ट्वीट किया मैंने पीएम मोदी से ईडी को निर्देश देने का अनुरोध किया है। साथ ही, एनआईए को परिस्थितियों की जांच करने के लिए कहा है।