आम मत | नई दिल्ली
प्रधानमंत्री ने गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री के रूप में गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना डाला। वे भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बनने वाले चौथे प्रधानमंत्री बन गए। वहीं, सबसे लंबे समय तक गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री की लिस्ट में वे पहले पायदान पर हैं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को पीछे छोड़ा।
यह भी पढ़ेंः सुशांत ने लाइफ-करिअर के लिए कर रखी थी प्लानिंग, डायरी से खुलासा
वाजपेयी ने अपने सभी कार्यकालों को मिला कर देश की 2268 दिनों तक सेवा की थी। इससे पहले सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल वाले पीएम में पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह का नाम शामिल है। अब पीएम मोदी चौथे सबसे ज्यादा दिन तक देश की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
इधर, पीएम मोदी 15 अगस्त को जब तिरंगा फहराएंगे तो भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा। 15 अगस्त को पीएम मोदी 7वीं बार लाल किले से तिरंगा लहराएंगे। इसी के साथ ऐसा सबसे ज्यादा बार करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वे चौथे नंबर पर आ जाएंगे। इससे पहले, जवाहरलाल नेहरु ने लगातार 17, इंदिरा गांधी ने 11 और मनमोहन सिंह ने लगातार 10 बार लालकिले से तिरंगा लहराया था।