अंतराष्ट्रीय खबरेंराजनीति खबरें

कुलभूषण केस में पाक सरकार ने दी तीसरे काउंसलर एक्सेस की अनुमति

आम मत | इस्लामाबाद / नई दिल्ली

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नाविक कुलभूषण जाधव को अब तीसरा काउंसलर एक्सेस देने के लिए पाक सरकार ने अनुमति दे दी है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने भारत की शर्तें मान ली हैं। जाधव को तीसरे काउंसलर एक्सेस की अनुमति दी गई है। कुरैशी ने यह भी कहा कि अगर भारतीय उच्चाधिकारी बिना सुरक्षा के जाधव से मिलना चाहते हैं तो वे मिल सकते हैं।

हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया था कि जब भारतीय अधिकारी जाधव से मिलने गए थे। तब पाक अधिकारी जाधव और भारतीय अधिकारियों के काफी नजदीक मौजूद रहे। भारतीय अधिकारियों के आपत्ति जताने के बावजूद भी वे वहां से नहीं हटे थे। उल्लेखनीय है कि कुरैशी ने शुक्रवार को एक चैनल से बातचीत के दौरान यह आरोप लगाया था कि पाक सरकार ने भारत को बिना कांच और वीडियो रिकॉर्डिंग मुलाकात की शर्त मान ली थी। बावजूद इसके भारत ने बहाने बनाए।

इधर, भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मुलाकात की जगह पर कैमरे लगे हुए थे। इससे यह साफ है कि जाधव और भारतीय अधिकारियों की बातचीत को रिकॉर्ड किया जा रहा था। जाधव तनाव में थे और उन्होंने इस बारे में भारतीय अधिकारियों को अप्रत्यक्ष तौर पर बताया भी था। पाकिस्तान सरकार ने बिना किसी बाधा के बातचीत की अनुमति अभी तक नहीं दी है।

और पढ़ें