कोरोना अपडेटप्रमुख खबरेंराजनीति खबरें

यूपी सरकार का बड़ा फैसला, हर शनिवार-रविवार को रहेगा पूरा लॉकडाउन

आम मत | लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते योगी सरकार ने प्रदेश में बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में अब हर सप्ताह दो दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। राज्य में अब हर शनिवार-रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इन दो दिन आवश्यक सेवाओं के अलावा बाकी सब पूरी तरह बंद रहेगा। प्रदेश के सभी ऑफिस भी अब सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे और शनिवार-रविवार को बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरकारी आवास पर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि अब प्रदेश में अग्रिम आदेश तक सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगे। शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान सभी बाजारों में सैनेटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। जिला स्तर पर डीएम को भी नियम बनाने की छूट दी गई है। वह बाजारों को लेकर नियम बना सकते हैं।

और पढ़ें