अंतराष्ट्रीय खबरेंराजनीति खबरें

चीन ने दक्षिणी चीन सागर में करिअर समेत दो मिसाइलों का किया परीक्षण

आम मत | बीजिंग | नई दिल्ली

चीन और अमेरिका के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। चीनी सेना ने दक्षिणी चीन सागर में बुधवार को दो मिसाइलों का परीक्षण किया। इसमें एक करिअर मिसाइल भी शामिल थी। सैन्य विशेषज्ञों की मानें तो इस मिसाइल को अमेरिकी बलों पर हमले के लिए विकसित किया गया हो सकता है।

सूत्रों के हवाले से खबर दी कि डीएफ-26बी और डीएफ-21 डी मिसाइलों को बुधवार को दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान और पार्सल द्वीपसमूहों के बीच वाले इलाके में दागा गया। हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

चीन ने दक्षिणी चीन सागर में करिअर समेत दो मिसाइलों का किया परीक्षण | china missile 1
चीन ने दक्षिणी चीन सागर में करिअर समेत दो मिसाइलों का किया परीक्षण 2

बुधवार को किए गए ये परीक्षण चीन की उस शिकायत के बाद आए हैं जिसमें उसने कहा था कि अमेरिकी यू2 जासूसी विमान बीजिंग द्वारा घोषित ‘नो फ्लाई जोन’ में घुस आया था। डीएफ-21 का निशाना असामान्य रूप से सटीक होता है और इसे सैन्य विशेषज्ञ ‘कैरियर किलर’ कहते हैं जिनका मानना है कि इसे उन अमेरिकी विमानवाहकों को निशाना बनाने के लिए विकसित किया गया है जो चीन के साथ संभावित संघर्ष में शामिल हो सकते हैं।

और पढ़ें