राष्ट्रीय खबरें

NSE ने ट्विटर पर पोस्ट की मौनी रॉय की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने लिए मजे

आम मत | नई दिल्ली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट उस समय लोगों के निशाने पर आ गया, जब इस पर मौनी रॉय की बोल्ड तस्वीरें पोस्ट कर दी गईं। एनएसई ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीरें पोस्ट कर दी। यूजर्स ने इस पर काफी मजे भी लिए। हालांकि, कुछ देर बाद ही एनएसई ने अपनी गलती सुधारते हुए इस ट्वीट को हटा लिया, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर एनएसई के इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।

NSE ने ट्विटर पर पोस्ट की मौनी रॉय की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने लिए मजे | NSE Twitter
NSE ने ट्विटर पर पोस्ट की मौनी रॉय की बोल्ड तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने लिए मजे 9

गलती का पता लगने के बाद NSE ने ट्वीट कर कहा, ”दोपहर 12:25 बजे एनएसई के हैंडल पर गलती से एक गलत पोस्ट हो गया। यह NSE का अकाउंट को संभालने वाली एजेंसी द्वारा की गई एक मानवीय त्रुटि है और कोई हैकिंग नहीं हुई है। असुविधा के लिए हमारे फॉलोवर्स से माफी मांगना चाहते हैं।” एनएसई के इस पोस्ट में मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं।

यूजर्स बोले- गलती करना कोई एनएसई से सीखे

एक फैन ने लिखा, ‘क्या एक ही आदमी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मीडिया हाउस का सोशल मीडिया संभालता हैl क्या वह दो अलग-अलग विषयों में पारंगत है? मैंने आज तक नहीं देखाl’ एक अन्य ने लिखा, ‘मिस्टेक करना कोई NSE से सीखें।’

NSE द्वारा माफी मांगने के बाद भी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है और उनसे मजे लेने में लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा तो ये मतलब होता है, स्टॉक ऑफ द डे का।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जब नोटिस पीरियड में काम कर रहे कर्मचारी को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलता है।’ वहीं और एक यूजर ने लिखा, ‘मार्केट थोड़ा क्या उछाल मारा, एनएसई मस्तीबाजी के मूड में आ गया. ये सब क्या कर रहे हो आशीष चौहान साहब।’

और भी यूजर्स ने कमेंट किया, ‘इससे सेक्सी गलती मैंने आज तक नहीं देखी। गलती करना तो कोई एनएसई से सीखे. नॉटी एनएसई।’, ‘अरे कोई गलती नहीं थी, ऐसे ही गलती करते रहा करो।’

उल्लेखनीय है कि मौनी राय फिल्म अभिनेत्री हैं और वह जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की अहम भूमिका होगीl

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button
साप्ताहिक राशिफल वृषभ राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? साप्ताहिक राशिफल मेष राशि: 18-23 दिसंबर 2023: क्या हैं खास आपके लिए? 9 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 8 दिसंबर 2023 का राशिफल: पढ़िये क्या हैं खास आज आपके लिए? 7 दिसंबर 2023: 12 राशियों के लिए राशिफल: क्या हैं खास आज आपके लिए? Top 10 5G Smartphones Under Rs 20000