News

चेन्नई में iPhone 11 की प्रोडक्शन शुरू, किया जा सकता है एक्सपोर्ट

आम मत | चेन्नई

अमेरिका की प्रसिद्ध मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल अब भारत में भी बनना शुरू हो गया है। कंपनी ने आईफोन 11 सीरीज की मैन्यूफेक्चरिंग चेन्नई के पास Foxconn में शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल कई चरणों में जल्द ही देश में प्रोडक्शन बढ़ाएगा।

रिपोर्ट की मानें तो एप्पल भारत में निर्मित आईफोन 11 को अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट कर सकता है। आईफोन का प्रोडक्शन देश में ही होने से ये फोन सस्ते होंगे या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है। माना जा रहा है कि देश में ही आईफोन की मैन्यूफेक्चरिंग होने से कंपनी 22 फीसदी इंपोर्ट टैक्स बचाकर भारत के लिए कीमतें कम कर सकती है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि मेक इन इंडिया के लिए ये महत्त्वपूर्ण बूस्ट है। एप्पल ने देश में आईफोन 11 का निर्माण करना शुरू कर दिया है। एप्पल भारत में पहली बार टॉप ऑफ द लाइन मॉडल का निर्माण कर रहा है।

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब एप्पल भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है। इससे पहले भी कंपनी ने कुछ मॉडल भारत में असेंबल किए हैं। पहली बार कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज को देश में बनाने का काम शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई के नजदीक Foxconn में इससे पहले एप्पल ने आईफोन XR और आईफोन SE का प्रोडक्शन किया था। दोनों की कीमतों में ज्यादा कमी नहीं देखी गई।

और पढ़ें