आम मत | नई दिल्ली
आतंकियों को फंडिंग के चलते पाकिस्तान द फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में है। पाक लगातार इस लिस्ट से बाहर निकलने की जद्दोजहद में है। इसी कड़ी में पाकिस्तान ने 88 आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े फैसला लिया है।
पाकिस्तान ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए पाकिस्तान सरकार ने सूची जारी की है। इसमें भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है। पाक ने ये बैन 18 अगस्त को लगाया था।
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद के नाम के साथ बताए गए दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस कराची पाकिस्तान बताया है। इस लिस्ट में हाफिज सईद और मसूद अजगर जैसे आतंकियों और उनके संगठनों का नाम भी शामिल है।
पाक ने माना- दाऊद के पास 14 पासपोर्ट
इस लिस्ट में शामिल किए गए मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के बारे में पाक ने पहली बार माना कि उसके (दाऊद) पास 14 पासपोर्ट हैं। साथ ही, उसके कराची में 3 घर भी हैं। भारत ने पहले कई बार दाऊद के पाक में छिपे होने की बात कही थी। साथ ही, इसे लेकर कई फोटोज भी मीडिया में पब्लिश हुए थे। इसके बावजूद पाकिस्तान ने उसके वहां होने पर साफ इनकार कर दिया था।
पाक में ये हैं दाऊद के पते
- व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, कराची
- हाउस नंबर 37, 30th स्ट्रीट – डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची
- पलटियाल बंगलो, नूरबाद हिल एरिया, कराची
ये हैं दाऊद इब्राहिम के 14 पासपोर्ट की डिटेल्स
- 30 जुलाई 1975 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट K560098
- 13 नवंबर 1978 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट M110522
- 30 जुलाई 1979 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट P537849
- 26 नवंबर 1981 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट R841697
- 3 अक्टूबर 1983 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट V57865
- 4 जून 1985 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A-333602
- 26 जुलाई 1985 – बॉम्बे से जारी पासपोर्ट A501801
- 18 अगस्त 1985 – दुबई से जारी पासपोर्ट A717288
- 2 सितंबर 1989 – जेद्दाह में भारतीय दूतावास से जारी पासपोर्ट F823692
- 12 अगस्त 1991 – रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G866537
- जुलाई 1996 – कराची से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट C-267185
- जुलाई 2001 – रावलपिंडी से जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट H-123259
- रावलपिंडी – जारी पाकिस्तानी पासपोर्ट G-869537
- एक और पासपोर्ट KC-285901
पाक सरकार ने सभी की संपत्तियों को जब्त करने, बैंक खातों को सीज करने और विदेश यात्राओं पर भी प्रतिबंध का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि खस्ता अर्थव्यवस्था के चलते पाकिस्तान पर ग्रे सूची से बाहर निकलने का खासा दबाव है। यही कारण है कि वह बड़े आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने जैसा कदम उठा रहा है।
राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत