क्षेत्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

जम्मू-कश्मीरः बिना इजाजत निकाला मोहर्रम का जुलूस, पुलिस को चलानी पड़ी पैलेट गन

आम मत | श्रीनगर

नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में प्रशासन की इजाजत के बिना मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले और पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा। इससे जुलूस में शामिल 19 लोग जख्मी हो गए। मामला शनिवार का है।

कश्मीर के बेमिना इलाके में शनिवार को कुछ लोग बिना प्रशासन की इजाजत के मोहर्रम का जुलूस निकाल रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर के दूसरे इलाकों में भी इसी तरह टकराव की खबरें हैं। शिया बहुल शालीमार इलाके में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।

इसके बाद शहर के गाव कादल इलाके में भी जुलूस निकालने की कोशिश की खबरें आईं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ स्थानों पर कुछ लोगों के खिलाफ बल का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि वे कोरोना के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे।

राज्यों से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button