अंतराष्ट्रीय खबरेंप्रमुख खबरें

BSF का अलर्टः सीमा स्थित भारतीय ठिकानों पर ड्रोन हमले की फिराक में है पाकिस्तान

आम मत | नई दिल्ली

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीसएफ) ने पाकिस्तान को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में बीएसएफ ने कहा कि पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारत में ड्रोन के जरिए हमला करने की फिराक में है। बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है।

बीएसएफ ने अपने अलर्ट में यह भी बताया कि पाक ने भारतीय क्षेत्र में हमले भी बढ़ा दिए हैं। वहीं, चीन ने पूर्वी लद्दाख में आक्रामक रवैया अपना रखा है, इससे भारत के सामने दो मोर्चों पर टकराव के हालात बन गए हैं।

ISI की ड्रोन के जरिए ड्रग्स, हथियार भारत में पहुंचाने की भी साजिश

बीएसएफ ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि ISI ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद पहुंचाने की फिराक में है। सीनियर बीएसएफ ऑफिसर ने कहा कि आतंकी कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर हरकतें बढ़ गईं हैं।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के तरन तारन में शनिवार को ही बीएसएफ ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया था। मौके से एक एके-47 राइफल, 4 पिस्टल और 9.5 किलो हेरोइन मिली थी।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें