अपराधएंटरटेनमेंटप्रमुख खबरें

सुशांत केसः सीबीआई की पूछताछ में सिद्धार्थ-दीपेश-नीरज के बयान विरोधाभासी

आम मत | मुंबई

सीबीआई रविवार को एक बार फिर से सुशांत के फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची। सीबीआई टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हेल्पर दीपेश और कुक नीरज सिंह को भी फ्लैट पर पूछताछ के लिए लेकर गई। टीम ने इन तीनों से मौत वाले दिन (14 जून) और उससे ठीक एक दिन पहले (13 जून) की घटना पर सवाल किए। सूत्रों के अनुसार, क्राइम सीन सीक्वेंस, लाश उतारने और दोनों दिनों की घटना के बारे में तीनों के बयान विरोधाभासी थे।

वाटर स्टोन रिसोर्ट के स्टाफ से भी की पूछताछ

वहीं, सीबीआई की एक टीम उस वाटर स्टोन रिसोर्ट पर भी गई, जहां सुशांत ने 2 महीने गुजारे थे। सीबीआई यहां दो घंटे रुकी और रिसोर्ट स्टाफ से पूछताछ भी की। टीम ने रिसोर्ट स्टाफ से सुशांत के रुकने के दौरान व्यवहार की जानकारी भी ली।

फ्लैट ओनर से भी ली जानकारी

साथ ही, सीबीआई ने सुशांत के फ्लैट ओनर संजय लालवानी से भी पूछताछ की। साथ ही छत पर जाकर क्राइम सीन फिर से रिक्रिएट किया। माना जा रहा है कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती से सोमवार को पूछताछ कर सकती है।

रिया का खास दीपेश कर रहा सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश

सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज ने अलग-अलग बयान दिए। टीम का मानना है कि रिया का सबसे करीबी दीपेश सीबीआई को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। सुशांत की लाश उतारने को लेकर नीरज ने दोनों से अलग जवाब दिया। वहीं, उसने यह भी बताया कि 13 जून की रात सुशांत को एक खास सिगरेट नहीं मिली थी। 13-14 जून की घटनाओं पर भी सिद्धार्थ और नीरज ने अलग जवाब दिए।

डॉक्टर्स ने बताया मुंबई पुलिस के कहने पर जल्दबाजी में करवाया था पोस्टमार्टम

इससे पहले, शनिवार को सीबीआई टीम ने कूपर अस्पताल के 3 डॉक्टर्स से भी पूछताछ की थी, जिन्होंने सुशांत की ऑटोप्सी की थी। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया कि इसमें मुंबई पुलिस के कहने पर सुशांत का पोस्टमॉर्टम बिना कोरोना टेस्ट किए जल्दबाजी में करवाया था। रात में ही ऑटोप्सी की गई थी।’

सुशांत केस की अपडेट न्यूज के लिए सब्सक्राइब करें
आम मत

[newsletter_form type=”minimal” lists=”undefined” button_color=”undefined”]

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button