सुशांत केसः पुलिस जांच जारी, महेश भट्ट-करण जौहर से भी होगी पूछताछ
Follow
आम मत | मुंबई
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है। पुलिस बॉलीवुड से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इसी बीच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मामले में निर्देशक महेश भट्ट से भी पूछताछ की जाएगी। उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।
देशमुख ने कहा कि मामले में निर्माता-निर्देशक करण जौहर से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे। जरूरत महसूस होने पर करण जौहर को हाजिर होने के लिए भी कहा जा सकता है। सुशांत मामले में करण जौहर का नाम पहली बार सामने आया है। करण के मैनेजर से पूछताछ की जाएगी और करण को भी बुलाया जा सकता है।
महेश भट्ट और करण जौहर से पूछताछ होना एक बड़ी डेवलेपमेंट के रूप में देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सुशांत की मौत के बाद से ही महेश भट्ट और करण जौहर ट्रोल हो रहे हैं। दोनों ही निर्देशकों पर नेपोटिज्म का बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए। ऐसे में इन दोनों से होने वाली पूछताछ को जांच के अलग स्तर के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख मामले में पूर्व में भी बयान दे चुके हैं। उस समय उन्होंने दावा किया था कि मुंबई पुलिस सही तरीके से कार्रवाई कर रही है। सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।