अपराधएंटरटेनमेंटप्रमुख खबरें

सीबीआई ने 6 घंटे तक की सुशांत के घर की जांच, सीन किया रिक्रिएट

आम मत | मुंबई

सुशांत सिंह मामले में सीबीआई तेजी से जांच में जुटी है। सीबीआई की टीम शनिवार को सुशांत के फ्लैट में पहुंची। टीम ने यहां 6 घंटे पड़ताल की। सीबीआई अपने साथ सुशांत के कुक नीरज सिंह, दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी को भी लेकर गई। टीम ने तीनों के बयान भी दर्ज किए।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अपने साथ सुशांत के बराबर वजन की डमी भी लेकर गई थी। वहां मौत के सीन को रिक्रिएट भी किया गया। टीम ने सिद्धार्थ-दीपेश से फंदे पर लटकी डमी को ठीक उसी तरह से उतारने के लिए कहा जैसे उन्होंने 14 जून को उतारा था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पंखा डमी का वजन सह पाया या नहीं। सीबीआई की टीम के 30 सदस्यों ने बिल्डिंग का मुआयना किया। इस दौरान एसपी नूपुर प्रसाद भी मौजूद थीं।

छत-सीढ़ियों की वीडियोग्राफी भी की

टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल थे। टीम के कुछ सदस्यों ने छत पर चढ़कर पूरे इलाके, छत, सीढ़ियों की वीडियोग्राफी की है। यह टीम सुशांत के घर 2 बजे पहुंची थी और शाम को 8:20 बजे निकली। टीम में नॉट एक्सपर्ट भी थे। इन्होंने सिद्धार्थ से पूछा कि सुशांत के गले में फंदा कैसा था। सिद्धार्थ ने डमी के गले में उसी तरह फंदा डालकर जांच टीम को दिखाया।

सीबीआई ने 6 घंटे तक की सुशांत के घर की जांच, सीन किया रिक्रिएट | sushant flat 1
सीबीआई ने 6 घंटे तक की सुशांत के घर की जांच, सीन किया रिक्रिएट 7

वहीं, सीबीआई की एक अन्य टीम ने कूपर अस्पताल का भी दौरा किया। यहीं सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्टमार्टम करने वाले 5 डॉक्टरों के बयान भी दर्ज किए गए। साथ ही, बांद्रा थाना का भी दौरा किया गया।

ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच करेगी एम्स की टीम

एम्स ने सुशांत की ऑटॉप्सी रिपोर्ट की जांच के लिए शुक्रवार को 5 फोरेंसिक एक्सपर्ट की का मेडिकल बोर्ड बनाया। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फोरेंसिंक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि ‘‘सुशांत का मर्डर होने के शक के एंगल से भी जांच की जाएगी। विसरा की जांच की जाएगी। सुशांत को डिप्रेशन दूर करने करने के लिए जो दवाएं दी जा रही थीं, उनकी भी एम्स की लैब में जांच होगी।’’

मुंबई पुलिस से सीबीआई ने इन चीजों को लिया कब्जे में

  • सुशांत के 3 मोबाइल फोन, सुशांत का लैपटॉप।
  • वो मग जिसमें सुशांत ने जूस पिया था।
  • सुशांत ने उस समय जो कपड़े पहने थे और फंदे के लिए इस्तेमाल में किए गए हरे रंग का कपड़ा।
  • ऑटॉप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट भी सीबीआई को मिल गई है।
  • सुशांत के घर और फॉर्म हाउस से बरामद डायरी।
  • 13 से 14 जून की सीसीटीवी फुटेज भी सीबीआई को सौंपी गई हैं।
  • रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और इस केस से जुड़े सभी लोगों की सीडीआर।
  • 56 गवाहों के बयान की कॉपी भी सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से ली है।

पड़ोसी महिला का दावा- 13 जून को सुशांत के घर की लाइट जल्द बंद हो गई थी

सुशांत के पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने खुलासा किया, ’13 जून की रात को 10 से 11 के बीच लाइट बंद हो गई थी। आमतौर पर सुशांत के घर की लाइट सुबह 4 बजे तक जली रहती थी। मुझे इसमें कुछ गड़बड़ लगता है।’ पहले कहा जा रहा था कि 13 जून की रात को सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी। दूसरे दिन 14 जून को उनकी मौत हो गई थी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button