आम मत | नई दिल्ली
एयरलाइंस कंपनियों में से एक इंडिगो ने शुक्रवार को नई योजना शुरू की है। इसमें कोरोना के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा चाहने वाला एक यात्री 2 सीटें बुक करा सकता है। कंपनी की यह योजना आधिकारिक तौर पर 24 जुलाई से शुरू होगी। अतिरिक्त सीट के लिए बुकिंग लागत का 25 फीसदी देय करना होगा।
हालांकि, 6ई डबल सीट योजना पोर्टल, इंडिगो कॉल सेंटर या हवाईअड्डे के काउंटरों के जरिए उपलब्ध नहीं होगी। इस योजना का लाभ सिर्फ इंडिगो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ही लिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, इंडिगो ने पिछले महीने 20 से 28 जून के मध्य 25 हजार यात्रियों के बीच ऑनलाइन सर्वे कराया था। इसमें 62 फीसदी यात्रियों ने फिजिकल डिस्टेंस को लेकर चिंता व्यक्त की थी। इसे देखते हुए कंपनी ने यह योजना शुरू की है।