Category: राष्ट्रीय खबरें

69th National Film Awards 2023, Best Actor Allu Arjun

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर तो आलिया भट्ट-कृति सेनॉन बेस्ट एक्ट्रेस

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की गुरुवार को घोषणा हो गई। इसमें पुष्पा- द राइज के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर घोषित किया गया।

ISRO Lunar Mission Chandrayaan 3 Mission, PM Modi and President Murmu Congrats ISRO

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सभी ने इसरो को चन्द्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण पर दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के तीसरे चन्द्र मिशन चन्द्रयान-3 (Mission Chandrayaan 3) के सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पर भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी और वैज्ञानिकों की सराहना की।

G-20 Summit Review Meeting Gurugram

जी-20 के कृषि कार्य समूह की मंत्रिस्तरीय बैठक 15 से 17 जून तक हैदराबाद में

आम मत | हैदराबाद/नयी दिल्ली, G20 Agriculture: जी-20 के कृषि कार्य समूह की मंत्रिस्तरीय बैठक (G20 Agriculture Ministers Meeting 2023) 15 से 17 जून तक हैदराबाद में आयोजित होगी। इस तीन दिवसीय बैठक में जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें विभिन्न देशों के कृषि मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के महानिदेशक शामिल होंगे।

Balasore Train Accident, Pm Modi, Mallikarjun Kharge,

बालासोर रेल दुर्घटना को लेकर खडगे ने लिखा मोदी को पत्र

आम मत | नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बालासोर रेल दुर्घटना (Balasore Train Accident) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देशभर में सभी रेल मार्गों पर सुरक्षा के जरूरी उपाय कर मिशन रोड पर सुरक्षा उपकरण लगाने का आग्रह किया है।

Train Accident Odisha, Odisha Train Accident, Train Accident in Odisha,

Train Accident Odisha: 70 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी

Train Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम करीब 6:51 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. यहां बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 350 लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए.

Train accident in odisha today news, Odisha Train Accident,

मृतकों के आश्रितों को 10 लाख एवं घायलों को 2 लाख से 5० हज़ार अनुग्रह राशि की घोषणा

Train Accident in Odisha Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे पर संवेदना जतायी है। श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा , “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों।

Inauguration new parliament of India, New Parliament Building,

कांग्रेस ने नये संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछाला-मोदी

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस एवं कुछ अन्य दलों पर देश का गौरव नये संसद भवन पर राजनीति का कीचड़ उछालने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने भारत के गौरव के इस झण को अपने स्वार्थ के भेंट चढा दिया जो हजारों श्रमिको के परिश्रम एवं देश की आकांक्षाओं एवं भावना का अपमान है।

Indian 2000 Rupees Note Demonetization by RBI, Valid till 30 September 2023, RBI Demonetisation Notification 2023,

2000 रुपये के नोट बदलने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

RBI Demonetisation 2023: बिना किसी वैध पहचान पत्र के 2000 रुपये के नोट बदलने का दिल्ली उच्च न्यायालय की अनुमति के फैसले को बुधवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई। अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर एक जनहित याचिका में कहा गया है कि 29 मई 2023 का दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला न्यायोचित नहीं है।

नये संसद भवन का उद्घाटन समारोह

नया संसद भवन, नये भारत के सृजन का आधार बनेगा: मोदी

भारत का नया संसद भवन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये संसद भवन को 140 करोड़ भारतीयोंं की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब बताते हुए आज कहा कि इसमें देश की समृद्ध विरासत, कला, गौरव , संस्कृति तथा संविधान के स्वर हैं और यह नये भारत के सृजन का आधार बनेगा।

Inauguration of New Parliament of India Issue reached Supreme Court, Opposition parties

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नए संसद भवन का मामला, राष्ट्रपति से उद्घाटन कराने की मांग

Inauguration of new Parliament of India: उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है जिसमें शीर्ष अदालत से यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर देश के राष्ट्रपति से कराया जाएं।