करिअरएजुकेशन

West-Central Railway 680 पदों पर करेगा सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आम मत | नई दिल्ली

पश्चिम मध्य रेलवे (West-Central Railway) ने ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। रेलवे ने 980 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 5 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों के लिए यह आवेदन मांगे हैं। रेलवे इन सभी पदों पर बिना किसी परीक्षा के सीधे सिलेक्शन करेगा।

योग्यता

(West-Central Railway) इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है।

किन पदों पर कितनी पोस्ट

पदसंख्या
इलेक्ट्रिशियन181
फिटर134
वायरमैन25
वेल्डर51
सीओपीए64
बढ़ई28
पेंटर28
एसी मैकेनिक10
मशीनिस्ट11
आशुलिपिक (हिंदी)09
आशुलिपिक (अंग्रेजी)09
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक15
केबल जॉइंटर04
डीजल मैकेनिक49
मेसन 26
ब्लैक स्मिथ16
सर्वेयर10
ड्राफ्ट्समैन10

आयु सीमा

(West-Central Railway) इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

जरूरी तारीख

नोटिफिकेशन जारी होने का तारीख- 18 मार्च

आवेदन की आखिरी तारीख- 05 अप्रैल

ऐसा रहेगा सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट लिस्ट में प्रदर्शन के मुताबिक किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल,ओबीसी- 170 रुपए
  • एससी/एसटी/अन्य- 70 रुपए
  • ऐसे करें आवेदन

इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button