करिअरएजुकेशन

जयपुरः REET परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगा एग्जाम

आम मत | जयपुर

राजस्थान में टीचर भर्ती के लिए होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की तारीख आगे बढ़ गई। 25 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ देने के लिए ये परीक्षा स्थगित की गई।

REET
जयपुरः REET परीक्षा स्थगित, अब 20 जून को होगा एग्जाम 7

सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश करते हुए घोषणा की थी कि REET एग्जाम में EWS वर्ग के लोगों को भी आरक्षण दिया जाएगा। इस वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और REET के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि जल्द ही EWS के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इसकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी।

2018 के बाद नहीं हुई परीक्षा

REET राजस्थान की सबसे बड़ी टीचर भर्ती परीक्षा है। पिछले तीन साल से परीक्षा करवाई ही नहीं गई। आखिरी बार 2018 में ये परीक्षा हुई थी। राजस्थान में लंबे समय से अध्यापकों के 31 हजार पद रिक्त हैं। इस परीक्षा के जरिए इन 31 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button