करिअर

HPCL ने इंजीनियरिंग के 200 पदों के लिए मांगे आवेदन

आम मत | नई दिल्ली

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल इंजीनियर सिविल इंजीनियर समेत 200 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 15 अप्रैल तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नियुक्ति की जाएगी।

  • पदों की संख्या- 200
  • मैकेनिकल इंजीनियर 120
  • सिविल इंजीनियर 30
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 25
  • इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर 25

योग्यता

कैंडिडेट्स को 4 साल के इंजीनियरिंग कोर्स को 60 फीसदी अंक के पास होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह आंकड़ा 50 फीसदी है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 25 साल तय की गई है।

एप्लीकेशन फीस

सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 1,180 रुपए आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। ये फीस नॉन-रिफंडेबल है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

HPCL: ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट का सेलेक्शन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। यह टेस्ट 2 हिस्सों में लिया जाएगा, पहला- जनरल एप्टिट्यूड और दूसरा-प्रोफेशनल नॉलेज। इसमें पास होने के बाद ही इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button