कोरोना अपडेट

सरोज खान पर बायोपिक बनाने की तैयारी में निर्देशक रेमो डिसूजा

आम मत, 8 जुलाई 2020

एबीसीडी, एबीसीडी2, रेस 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक और प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा अब दिवंगत वरिष्ठ कोरियोग्राफर सरोज खान पर बायोपिक बनाएंगे। सरोज खान का 3 जुलाई को दिल का दौरा के कारण 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। 80 के दशक से लेकर वर्ष 2019 में आई कलंक तक उन्होंने कोरियोग्राफी की। बॉलीवुड में दिग्गजों में उनका बहुत सम्मान था। धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान रेमो डिसूजा की सरोज खान से बातचीत हुई थी। रेमो ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरोज जी चाहती थीं कि रेमो उनकी बायोपिक बनाएं, क्योंकि दोनों ही फर्श से अर्श पर पहुंचे थे। ऐसे में रेमो उन्हें बेहतर तरीके से समझ सकते थे। सरोज खान की बायोपिक के लिए निर्देशक कुणाल कोहली और निर्देशक बाबा यादव की पत्नी ने भी उनसे बातचीत की थी। रेमो डिसूजा के अनुसार, एक गाने के दौरान दोनों ने काफी समय साथ बिताया था। उन्होंने अपने ऑफिस में सरोज खान से उनकी बायोपिक बनाने के लिए पूछा। इस पर सरोज खान ने कहा बोल, कब बना रहा है, जल्दी बना दे।

कठिनाइयों से भरी थी सरोज खान की जिंदगी

रेमो ने बताया, ‘हालांकि मैंने अभी इस बारे में कोई भी तैयारी नहीं की थी और ना ही उनकी पटकथा पर भी कोई काम किया है। उनकी जिंदगी बहुत कठिनाइयों से भरी रही है। मुझे उनका किरदार निभाने के लिए एक शानदार कलाकार की जरूरत होगी। तब से रेमो ने इस पर किसी प्रकार का अनाउंसमेंट नहीं किया था। हालांकि यह उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। सरोज खान की बेटी सुकैना ने भी बताया कि रेमो डिसूजा ने बायोपिक को लेकर चर्चा की थी। वहीं, सरोज खान का राजस्थान के जयपुर से अनूठा रिश्ता था। उनके पति बी. सोहनलाल बॉलीवुड के मशहूर नृत्य निर्देशक और शुरुआती दौर में उनके गुरु भी रहे। सोहनलाल का जन्म जयपुर में हुआ था। हालांकि, दोनों वर्ष 1965 में अलग हो गए थे। दोनों के तीन बच्चे हिना, सुकैना और हामिद खान हैं।

और पढ़ें