ऑटोमोबाइल

बीएमडब्ल्यू ने लाँच की भारत निर्मित बीएमडब्ल्यू एक्स 5, कीमत 93.90 लाख से शुरू

नयी दिल्ली | लक्जरी यात्री वाहन बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में निर्मित अपनी नयी एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स 5 (BMW X5) लाँच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसका निर्माण चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जा रहा है। इसको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में पेश किया गया है। इसके बाहरी और आंतिरक साजसज्जा में बदलाव कर आधुनिकता का समावेश किया गया है।

BMW X5 Facelift Version Launched in India

बेहतर प्रदर्शन के लिए पेट्रोल और डीजल दोनों में ही नयी पीढ़ी की 48 वी माइल्ड हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी दी गयी है। कंपनी ने कहा कि आंतरिक साज सज्जा में 14.9 इंच का बीएमडब्ल्यू कवर्ड डिस्प्ले के साथ ही कई आधुनिक फीचर भी दिये गये हैं।

What is BMW X5 Different Variants Ex-Showroom Price?

बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 40 आई एक्स लाइन की एक्स शोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 40 आई एम स्पोर्ट की कीमत 1,04,90,000 रुपये है।

BMW X5 Facelift AAMMAT INDIA NEWS

इसी तरह से बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एक्स ड्राइव 30 डी एक्स लाइन की कीमत 95.90 लाख रुपये और बीएमडब्ल्यू एक्स5 एक्स ड्राइव 30 डी एम स्पोर्ट की कीमत 1,06,90,000 रुपये है।

नवीनतम जानकारी और ख़बरों के लिये पढ़ते रहिए हिंदी दैनिक समाचार पत्र आम मत (AAMMAT.In)

सभी ताज़ा ख़बरें यहाँ पढ़ें
Follow Us: Facebook | YouTube | Twitter
बीएमडब्ल्यू ने लाँच की भारत निर्मित बीएमडब्ल्यू एक्स 5, कीमत 93.90 लाख से शुरू | google news follow aammat india

और पढ़ें
Back to top button