आम मत | नई दिल्ली
ग्रोसरी आइटम की ई-कॉमर्स कंपनी बिग बास्केट के उपभोक्ताओं का डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। साइबर इंटेलीजेंस कंपनी ने इस मामले में बेंगलुरु में साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल अब कंपनी के दावों की जांच कर रही है।
खबरों के अनुसार, साइबर इंटेलिजेंस कंपनी साबइल का कहना है कि डेटा में लीक से बिग बास्केट के करीब दो करोड़ यूजर्स की डिटेल लीक हुई। डार्क वेब की रेगुलर निगरानी के दौरान साबइल की टीम ने पाया कि साइबर क्राइम मार्केट में बिग बास्केट का डेटा 40 हजार डॉलर में बेचा जा रहा है। SQL फाइल का साइज लगभग 15 GB है।
डेटा में नाम, ई-मेल आईडी, पासवर्ड हैशेज, कॉन्टेक्ट नंबर, एड्रेस आदि सभी कुछ शामिल है। साइबल ने पासवर्ड के बारे में भी बताया है। वहीं कंपनी वन-टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल करती है, जो हर बार लॉग इन में बदलता है। साबइल का दावा है कि सेंधमारी 30 अक्टूबर को हुई।