आम मत | अबू धाबी
IPL में सोमवार को सीजन का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। मैच में राजस्थान ने रॉयल तरीके से खेलते हुए CSK को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए CSK रविंद्र जडेजा (35) और महेंद्र सिंह धोनी (28) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी।
राजस्थान ने तीनों श्रेणियों (गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण) में धोनी के धुरंधरों को मात दी। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ (26) ने बटलर का पूरा सहयोग किया और दोनों अंत तक नाबाद रहे।
इस जीत के साथ राजस्थान 8 अंकों के साथ 5 स्थान पर पहुंच गया। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स अंतिम पायदान पर खिसक गया। राजस्थान रॉयल्स के प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ गई है।