आम मत | नई दिल्ली
नियमित सेक्स से महिलाओं को होने वाले फायदे पर एक शोध (Research) सामने आया है। इस स्टडी के अनुसार, नियमित सेक्स महिलाओं को किडनी स्टोन (Kidney Stone) की समस्या से छुटकारा दे सकता है। तुर्की की अवरस्य यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, 3-4 हफ्ते तक लगातार सेक्स करने वाली महिलाओं में किडनी स्टोन की समस्या पूरीत तरह खत्म हो सकती है।
Research Report on Regular Sex for Kidney Stone Treatment
स्टडी में पाया गया कि सेक्स और ऑर्गेज्म की वजह से शरीर में जो केमिकल निकलते हैं उससे स्टोन को बाहर आने में मदद मिलती है। इस शोध में 70 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया, जो किडनी स्टोन की परेशानी से जूझ रही थी। इनमें से 50 प्रतिशत महिलाओं को एक महीने तक सप्ताह में 3-4 दिन सेक्स (Regular Sex) करने के लिए कहा गया।
वहीं, बाकी 50 फीसदी महिलाओं को इससे बचने के लिए कहा गया। दो सप्ताह बाद नियमित सेक्स (Regular Sex) करने वाली महिलाओं में से 80 प्रतिशत महिलाओं में किडनी स्टोन पूरी तरह खत्म हो गया था। वहीं, सेक्स से दूर रहने वाली महिलाओं में से 51 फीसदी की ही समस्या दूर हुई थी। इस शोध को इंटरनेशनल यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया है।