स्वास्थ्यविज्ञान

Side Effect of Antibiotic: क्या बच्चों को एंटीबायोटिक दवाएं देने से बढ़ता है अस्थमा, मोटापा का खतरा ? [Research Report 2022)

आम मत | नई दिल्ली

बच्चों का बीमार होना आम बात है। कई बार माता-पिता डॉक्टर की सलाह पर तो कभी खुद बच्चों को एंटीबायोटिक्स देते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन एंटीबायोटिक दवाओं के बच्चों पर क्या दुष्प्रभाव होते हैं?

अगर आप भी बच्चों को एंटीबायोटिक देते हैं तो अलर्ट हो जाएं। दो साल से कम उम्र के बच्चों को एंटीबायोटिक दवाएं अधिक देते हैं तो भविष्य में उन्हें अस्थमा (Asthma), मोटापा (Obesity) या एक्जिमा (Eczema) जैसी बीमारी हो सकती है। यह दावा अमेरिका के मेयो क्लीनिक की रिसर्च में किया गया।

Side Effect of Antibiotic | बच्चों पर एंटीबायोटिक दवाओं के दुष्प्रभाव

Children and Antibiotics | Side Effects of Antibiotics | Cause Asthma, Obesity, Eczema
Children & Antibiotics

शोधकर्ताओं ने 14,500 बच्चों का हेल्थ रिकॉर्ड जांचा। इनमें से 70 फीसदी बच्चों को दो साल से कम उम्र में ही एंटीबायोटिक देना शुरू किया गया था। कम उम्र में एंटीबायोटिक्स देने के कारण इनमें अस्थमा, मोटापा, फ्लू, एकाग्रता में कमी और अधिक गुस्सा आना जैसी परेशानी से कनेक्शन मिला।

वैज्ञानिकों का कहना है, एंटीबायोटिक का काम शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करना है लेकिन कई अक्सर ये पेट और आंत में मौजूद फायदा पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म कर देते हैं। नतीजा, शरीर की संक्रमण से लड़ने की क्षमता घटती है।

शोधकर्ता नाथन लीब्रेजर कहते हैं, एंटीबायोटिक्स का काम बैक्टीरिया को खत्म करना है। यह वायरस या फंगस को नहीं मारते। हालांकि डॉक्टर वायरल संक्रमण के इलाज के लिए कई बार बड़े पैमाने पर एंटीबायोटिक्स दवाएं लेने का सुझाव देते हैं। इससे हानिकारक बैक्टीरिया सुपरबग की तरह हो जाता है यानी उस पर इन दवाओं का असर नहीं होता।

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button