आम मत | मुंबई
ड्रग्स कनेक्शन मामले में शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। एनसीबी की टीम ने दीपिका से पूछा माल क्या है ? इस पर दीपिका ने NCB को बताया- हां मैंने पूछा था माल है क्या.. लेकिन जो आप लोग समझ रहे हैं, ये वह माल नहीं है। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है। जब एनसीबी ने पूछा कि फिर हैश क्या है ? क्योंकि ये भी आपके चैट का हिस्सा है।
इस पर दीपिका ने NCB को बताया कि हम लोग सिगरेट को माल कहते हैं। हैश-वीड टाइप ऑफ सिगरेट को यानी अलग-अलग ब्रान्ड के सिगरेट को। एनसीबी ने पूछा कि हैश और वीड अलग-अलग प्रकार के सिगरेट कैसे होते हैं। इस पर दीपिका ने कहा कि हम हैश पतली सिगरेट को और वीड मोटी सिगरेट को कहते हैं।
दीपिका ने NCB को बताया कि हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है, जो आप समझ रहे हैं। पूछताछ में दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
दीपिका ने NCB को बताया बॉलीवुड के कई कोड वर्ड के बारे में
पूछताछ में दीपिका ने कई कोड वर्ड एनसीबी को बताए। दीपिका ने बताया कि वे पनीर शब्द का इस्तेमाल दुबले-पतले लोगों के लिए करते हैं। आपस में पनीर के कह कर ऐसे लोगों को संबोधित करते हैं। वहीं, लॉन्ग और शॉर्ट रिलेशनशिप के लिए क्विकी एंड मैरिज कोड का प्रयोग करते हैं। क्विकी यानी शॉर्ट रिलेशन और मैरिज यानी लॉन्ग रिलेशनशिप।
उल्लेखनीय है कि दीपिका के साथ-साथ एनसीबी की टीम दूसरे कमरे में करिश्मा से पूछताछ कर रही थी। करिश्मा के भी माल और हैश के बारे में ठीक वही बयान थे जो दीपिका ने दिए।
बॉलीवुड ड्रग्स मामले में लेटैस्ट जानकारियाँ
पढ़ने के लिए और देखने के लिए अभी सबस्क्राइब करें आममत