अपराधप्रमुख खबरेंराष्ट्रीय खबरें

दीपिका ने माना वे ही थीं वॉट्सऐप चैट का हिस्सा, श्रद्धा-सारा से भी पूछताछ

– NCB ने पहले अकेले फिर करिश्मा के सामने दीपिका से की पूछताछ
– दीपिका के कई जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आई एनसीबी
– पूरी नहीं हुई पूछताछ फिर से होगी पूछताछ

आम मत | मुंबई

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से ड्रग कनेक्शन मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को 5.30 घंटे पूछताछ की। हालांकि अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है। खबरों के अनुसार, दीपिका ने बड़ा कबूलनामा किया। उन्होंने एनसीबी के सामने यह मान लिया कि जिस चैट को लेकर विवाद है, वे उस चैट का हिस्सा हैं।

दीपिका का ये कबूलनामा काफी अहम माना जा रहा है। उसी चैट में वे करिश्मा से ड्रग्स के सिलसिले में बात करती हैं। ऐसे में उनका अब इस बात को कबूल करना उन्हें मुश्किलों में डाल सकता है। बताया जा रहा है कि एनसीबी अभी दीपिका के हर जवाब से संतुष्ट नहीं है। कुछ सवालों पर उनके जवाब एनसीबी को ठीक नहीं लगे। एनसीबी लगातार सवाल पूछ कर दीपिका से जानकारी बाहर निकलवाने की कोशिश करती रही।

पूछताछ के बाद वापस लौटती दीपिका पादुकोण

दीपिका-करिश्मा तैयारी के साथ पहुंची एनसीबी के समक्ष
दूसरी ओर, NCB को लग रहा है कि दीपिका और करिश्मा तैयारी के साथ पूछताछ के लिए पहुंची हैं। ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकि जब करिश्मा भेजे गए समन के जवाब में उन्होंने वकील के जरिए बीमार होना बताते हुए 25 सितंबर को आने की बात कही थी। वहीं, दीपिका के गोवा से मुंबई लौटने के दौरान वे भी दीपिका के साथ थी। इसलिए NCB को लग रहा है कि दोनों पूरी तैयारी के साथ आई हैं।

सारा अली और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ

समन पर शनिवार को श्रद्धा कपूर और सारा अली खान भी एनसीबी ऑफिस पहुंची। सारा जहां दोपहर 1 बजे पहुंची और शाम 5 बजे वापस लौटीं। वहीं, श्रद्धा से एनसीबी ने 4 घंटे पूछताछ की। वे दोपहर 12 बजे एनसीबी के कार्यालय पूछताछ के लिए पहुंची थी।

पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंची एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर
एनसीबी कार्यालय से पूछताछ के बाद बाहर निकलती सारा अली खान

सारा और श्रद्धा दोनों ने ही ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। तीनों अभिनेत्रियों के मोबाइल फोन एनसीबी ने डेटा रिकवरी के लिए जब्त कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार, तीनों एक्ट्रेस से पूछताछ पूरी नहीं हुई है।

और पढ़ें