आम मत | जोधपुर
बलात्कार के मामले में राजस्थान की जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की मंगलवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि आसाराम हार्ट अटैक के बाद इमरजेंसी में जाया गया।
इससे पहले तबीयत अचानक बिगड़ने की सूचना पर आसाराम को जेल डिस्पेंसरी में प्रथमिक उपचार दिया गया था. लेकिन अब जेल कर्मियों ने आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में शिफ्ट कराया है। बता दें कि आसाराम नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।
उल्लेखनीय है कि यौन शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आसाराम मामले में सुनवाई होनी थी। लेकिन आसाराम की ओर से वकील को मुंबई से आना था लेकिन वह नहीं पहुंचे। ऐसे में वकीलों ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया. अब 8 मार्च को अपील पर सुनवाई होगी। आसाराम को एससी एसटी कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।