अपराध

पोर्न वीडियो मामले में एक्ट्रेस गहना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया बिचौलिया

आम मत | मुंबई

पोर्न मूवी शूट और अपलोड करने के मामले में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के बाद पुलिस ने एक बिचौलिया भी गिरफ्तार किया। यह बिचौलिया शूट के बाद पोर्न वीडियो विदेशों में भेजता था। इसके बाद इसे ओटीटी पर अपलोड कर दिया जाता था। गिरफ्तार बिचौलिए का नाम उमेश कामत बताया जा रहा है।

प्रोपर्टी सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार ने बताया कि हमें इनकी ईमेल आईडी पर कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जिसके जरिए इन्होंने पोर्न वीडियोज़ अमेरिका भेजे थे। हमें 15 वीडियो मिले, जिसे हम रिट्रीव कर सके और बाकी वीडियोज़ एक्सपायर हो गए।

केदारी पवार ने बताया कि एक बार पोर्न मूवी शूट होने के बाद गहना वशिष्ठ उसे वी ट्रांसफर पर अपलोड करवाती थीं। उस लिंक को वह कामत को ईमेल करती थीं, जिसके बाद कामत उस ईमेल को उसके अमेरिका में बैठे अपलोडर्स को भेजता था। जहां से वे लोग इसे अपलोड करते थे. उमेश उस वीडियो को कब और कैसे अपलोड करना है इस चीज को लेकर कोआर्डिनेशन का काम करता था।

और पढ़ें