आम मत | न्यूयॉर्क
फेसबुक ने पब्लिक पेज में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव पेज लेआउट और ऑप्शंस को लेकर किए गए हैं। अब यूजर्स को पब्लिक पेज पर लाइक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसके बदले फॉलोअर्स का ऑप्शन आएगा। मतलब अगर आप किसी ब्रांड, पॉलिटिशियन, पब्लिक फिगर, सेलिब्रिटी के पेज से रेगुलर अपडेट चाहते हैं तो इसके लिए आपको उसके पेज को फॉलो करना होगा। अब तक पेज पर लाइक्स और फॉलोइंग दो ऑप्शन होते थे।
साथ ही, पब्लिक पेज पर फैंस से इंटरेक्शन और पेज पर इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड न्यूज फीड का ऑप्शन होगा। वहीं, पर्सनल फेसबुक अकाउंट और पेज के बीच आसानी से नेविगेशन हो सकेगा। पेज एडमिन कंट्रोल का अपडेटेड ऑप्शन होगा। इसमें पेज के फुल एडमिन पैनल समेत कई तरह के एक्सेस देने का विकल्प होगा।
सेफ्टी फीचर्स पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत होगा। स्पैम कंटेनमेंट की आसानी से पहचान हो सकेगा। फेसबुक ने पहली बार पेज Q&A फीचर दिया है। इसकी मदद से यूजर अपने पेज पर लोगों से सवाल कर सकेगा और उनके जवाब देख सकेगा।