स्वास्थ्यक्षेत्रीय खबरें

जयपुरः ब्लड डोनेशन कैंप में सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, 112 यूनिट ब्लड किया एकत्र

आम मत | जयपुर

नववर्ष के पहले रविवार को जयपुर के मानसरोवर स्थित 8 सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में राजस्थान आवासन मंडल कर्मचारी विकास समिति और सुमन ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 112 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वहीं, शिविर में रक्तदान के साथ ही लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में राज्यभर में हजारों लोगों की मौत और घायल हुए। इसी तरह, देशभर में 4.50 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए। इसी के मद्देनजर इस ब्लड कैंप में सभी रक्तदाताओं को रक्तदान शिविर में सम्मान स्वरूप आईएसआई मार्क का हेलमेट प्रदान किया गया। साथ ही, सड़क नियमों से अवगत भी कराया गया।

जयपुरः ब्लड डोनेशन कैंप में सड़क सुरक्षा का दिया संदेश, 112 यूनिट ब्लड किया एकत्र | blood donation
मानसरोवर स्थित सेक्टर 8 सामुदायिक केंद्र में आयोजितरक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करते रक्तदाता।

आवासन मंडल समिति हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन कराती है और लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित भी करती है। इस अवसर पर विकास समिति के अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौड़, सुमन ब्लड बैंक की कॉर्डिनेटर गीतू शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें