आम मत | नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के 5 खिलाड़ियों के खाना खाने पर अब विवाद बढ़ गया है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, न्यू ईयर पर क्रिकेटर रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ ने एक रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाया था। इसे बायो सिक्योरिटी का उल्लंघन बताया जा रहा है।
वहीं, अब इन पांचों खिलाड़ियों के खाने पर नया बवाल शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि इन क्रिकेटरों ने खाने में बीफ और पोर्क ऑर्डर किया था। इस पर इन खिलाड़ियों पर सोशल मीडिया पर गुस्सा उतारा जा रहा है। रोहित के अलावा शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप लगे हैं। इसके बाद इन खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया।
इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और BCCI ने बयान जारी कर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है।