एंटरटेनमेंटअंतराष्ट्रीय खबरें

इंस्टाग्राम के ग्लोबल इंफ्लूएंसर की लिस्ट में कोहली ने पीएम मोदी को पछाड़ा, अनुष्का भी टॉप 25 में

आम मत | नई दिल्ली

इंस्टाग्राम के वैश्विक इंफ्लूएंसर की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया। वहीं, विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी दीपिका-कटरीना कैफ सरीखी अभिनेत्रियों से काफी आगे हैं। ग्लोबल डेटा कलेक्शन और एनालिसिस करने वाले प्लेटफॉर्म हाईप ऑडिटर की ओर से जारी इस लिस्ट में विराट कोहली 12वें तो पीएम मोदी 19वें स्थान पर हैं।

इंस्टाग्राम के ग्लोबल इंफ्लूएंसर की लिस्ट में कोहली ने पीएम मोदी को पछाड़ा, अनुष्का भी टॉप 25 में | cristiano
इंस्टाग्राम के ग्लोबल इंफ्लूएंसर की लिस्ट में कोहली ने पीएम मोदी को पछाड़ा, अनुष्का भी टॉप 25 में 6

वहीं, इस सूची में अनुष्का शर्मा को 25वें मिला। इस लिस्ट के लिए 1000 सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट को उनकी ऑडियंस की क्वालिटी और ऑथेंटिक इंगेजमेंट को रैंक किया गया था। इसमें देखा गया क‍ि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से ये सेलेब्स जागरूकता फैलाने, सशक्तिकरण करने, अपनी बातों से प्रेरित करने में यह सेलिब्रिटी कितने सक्षम हैं।

https://hypeauditor.com/top-instagram/

साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी प्रेजेंस और पावर कैसी और कितनी है। इस सूची में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं। वहीं, कैटरीना कैफ को इस सूची में 45वां और दीपिका पादुकोण को 51वां स्थान मिला है।

टॉप 20 इंस्टाग्राम इंफ्लूसर

  • क्रिस्टियाना रोनाल्डो
  • काइली जेनर
  • किंडल जेनर
  • लियोनेल मैसी
  • सेलेना गोमेज
  • एरियाना ग्रेंड
  • बेली एलिश
  • किम कर्दाशियां
  • जेंडेया
  • बेयोंस
  • इंस्टाग्राम
  • विराट कोहली
  • जेनिफर लोपेज
  • नेमार जूनियर
  • गिगी हैडिट
  • टेलर स्विफ्ट
  • लीजा
  • टॉम हॉलेंड
  • नरेंद्र मोदी
  • जेनियर

– लिस्ट में दिए गए नाम उनकी रैंकिंग के अनुसार हैं

और पढ़ें