आम मत | हाथरस
हाथरस कांड को सीबीआई ने शनिवार को टेकओवर कर लिया। सीबीआई जल्द ही मामले की जांच शुरू करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार की डीओपीटी विभाग के नोटिफिकेशन के बाद सीबीआई ने केस को अपने हाथ में ले लिया।
अभी तक यूपी पुलिस की एसआईटी पूरे प्रकरण की जांच में जुटी थी। जांच पूरी करने के लिए यूपी सरकार ने 10 दिनों का और वक्त दे दिया था, ताकि सच सामने आ सके। माना जा रहा था कि लगातार बढ़ते पेच की वजह से सरकार ने ये फैसला लिया, लेकिन अब ये मामला सीबीआई के पास पहुंच गया।
मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश के बाद पीड़िता की भाभी ने कहा था कि वे सीबीआई जांच नहीं चाहते। वे चाहते हैं कि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हम जज की निगरानी में जांच चाहते हैं।