Browsing: RajasthanGovernment

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़मेर जिले में बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy Cyclone) से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया। उन्होंने चौहटन, धनाऊ और आसपास के क्षेत्रों में सर्वे करने के बाद प्रभावितों से मुलाकात भी की।

आम मत | जयपुर,। मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक सम्बल योजना-2023: प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक कल्याण कोष के तहत पंजीकृत सक्रिय श्रमिकों एवं चिन्हित स्ट्रीट वैंडर्स को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान राहत पहुंचाने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। 

आम मत | झुंझुनूं, Rajasthan Election 2023: राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सी पी जोशी ने कांग्रेस सरकार को झूठे पुलिंदो पर बनी सरकार बताते हुए कहा है कि इसने किसानों एवं नौजवानों से किए वादे आज तक पूरे नहीं कर वादाखिलाफी की है और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी विफल रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सरकार रिपीट (Rajasthan Election 2023) का खयाल मन से निकाल देना चाहिए।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कालीतीर लिफ्ट परियोजना (Kaliteer Lift Irrigation Scheme) का शिलान्यास एवं सिलावट एनीकट परियोजना का लोकार्पण कर धौलपुर जिले के लोगों को सौगातें दी। श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वीसी के जरिए शिलान्यास एवं लोकार्पण कर ये सौगातें दीं।

Jungle Safari in Khetri: राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी के जंगलों में आगामी पांच जून को जंगल सफारी (Jungle Safari) शुरू हो जायेगी। जिससे लोग नजदीक से पैंथर देख सकेगें। उपवन संरक्षक झुंझुनू राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को अल्बर्ट हाल जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

Zero Electricity Bill: जन भावना को देखते हुए, महंगाई राहत शिविर से मिले जनता के फीडबैक के बाद आज रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली के बिल में गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी रहत दी। मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज में छूट देने के साथ साथ स्थाई शुल्क और अन्य चार्जेज में भी बड़ी छूट की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने १०० यूनिट तक बिजली के उपभोग पर बिजली का बिल जीरो करने की भी घोषणा की। संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार हैं :-

नसीराबाद बंद का ऐलान: राजस्थान में सीएम गहलोत द्वारा अजमेर के नसीराबाद को नव घोषित केकड़ी जिले में स्थानांतरित करने के विरोध में नसीराबाद शहर 29 मई को बंद रहेगा। नसीराबाद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल के नेतृत्व में विभिन्न व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

Mahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविरों (Dearness Relief Camp) के लिए जिला स्तर पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए है ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।