Browsing: Jaipur City News

महंगाई के कारण घर के बिगड़ते बजट को संभालने के लिए अब तक जयपुर जिले में सात लाख से ज्यादा लोगों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Yojna) तो वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

Mahangai Rahat Camp Jaipur: राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत शिविर में महज 29 दिनों में जयपुर जिले के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को 40 लाख से ज्यादा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड (Mukhyamantri Guarantee Card) जारी किये जा चुके हैं।

मंगलवार रात अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया हैं, जिसके झटके 10:21 बजे दिल्ली एनसीआर (Earthquake in Delhi NCR) सहित जम्मू कश्मीर एवं राजस्थान की राजधानी जयपुर (Earthquake in Jaipur में झटके महसूस किए गए। झटके इतने तीव्र थे कि लोग अपने घरों और संस्थानों से घबराकर बाहर निकल आये।

REET Exam News: रीट लेवल I और II की उत्तर कुंजी जारी (REET Level I and II Answer Key issued)

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट लेवल और रीट लेवल कि आंसर की हुई जारी। नीचे दिए लिंक से करें डाउनलोड

Jaipur News: आज जयपुर में शीतलाष्टमी (Sheetla Mata Festival) की छुट्टी घोषित की गई हैं| आज कलेक्टर के आदेश से शीतलाष्टमी पर जयपुर जिले में अवकाश रहेगा. जयपुर में चाकसू के शील की डूंगरी , नायला सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शीतलाष्टमी का मेला भरेगा|