पानीपत | ट्रेंडिंग कारोबारी विवेक कुमार को शातिरों ने कम ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर 80 हजार रुपए ठग लिए। शातिरों ने अपने आपको लोन कंपनी के कर्मचारी बताते हुए साढ़े 12 लाख रुपए का लोन दिलाने का लालच दिया। फिर दो किस्त एडवांस लेने के नाम पर 80 हजार रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। थाना पुराना चांदनी बाग पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उझा रोड निवासी विवेक ने बताया कि 2021 में गुजरात की एक कंपनी से 8 लाख रुपए का बिजनेस लोन लिया था। 15 नंवबर 2022 से लेकर 24 नवंबर तक उनके पास कई बार फोन आए। फोन करने वालों ने खुद को उसी कंपनी के कर्मचारी बताते हुए कहा कि कम ब्याज में लोन दे देंगे और जो पिछला लोन लिया हुआ है, वो बंद कर देंगे। 80 हजार रुपए की दो किस्त एडवांस में लेने के बाद भी नए लोन की रकम खाते में नहीं आई तो विवेक ने बैक कॉल की लेकिन नंबर बंद मिला। लोन कंपनी में संपर्क किया तो बताया गया कि कंपनी क्लाइंट से एडवांस के कोई किस्त नहीं लेती।
38 1 minute read