खेलNews

Happy Birthday Ab de Villiers 2023: जन्मदिन पर साँझा किया खास ट्वीट

आम मत | जयपुर: अब्राहम बेजामिन डीविलियर्स उर्फ एबी डिविलियर्स (Happy Birthday Ab de Villiers) जिन्हें क्रिकेट फैंस मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी पुकारते हैं। 2021 में जब एबी ने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की तो लाखों फैंस का दिल टूट गया. खासतौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में उनकी बेहरतीन बल्लेबाजी एंजॉय करने वाले भारतीय फैस का दिल सबसे ज्यादा टूटा।

एबी के संन्यास की घोषणा पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया था कि यह फैसला दिल दुखाने वाला है, लेकिन आपने यह फैसला अपने और परिवार को देखते हुए लिया होगा। 17 फरवरी 1984 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे एबी डिविलियर्स के नाम बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें फास्टेस्ट वन-डे इंटरनेशनल फिफ्टी, सेंचुरी और 150 रन का रिकॉर्ड है। वहीं उनके नाम किसी भी दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर द्वारा सबसे तेज टेस्ट शतक और सबसे तेज टी20 अर्धशतक भी शामिल है।

अब्राहम बेजामिन डीविलियर्स उर्फ एबी डिविलियर्स (Happy Birthday Ab de Villiers) जिन्हें क्रिकेट फैंस मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी पुकारते हैं।
Happy Birthday Ab de Villiers 2023: जन्मदिन पर साँझा किया खास ट्वीट 8

एबी के पिता पेशे से एक डॉक्टर और रग्बी के बहुत अच्छे खिलाड़ी भी थे। एबी का बचपन से खेलों के प्रति झुकाव बढ़ गया था। वे क्रिकेट और रग्बी जैसे स्पोर्ट्स में रुचि लेने लगे थे। स्कूली दिनों में उन्होंने स्वीमिंग, रग्बी और टेनिस में नेशनल लेवल तक काफी नाम कमाया। हालांकि, एबी ने हमेशा क्रिकेट को सभी खेलों पर ज्यादा तवज्जो दी। 2004 में 20 साल की उम्र में उन्होंने पोर्ट ऑफ एलिजाबेथ स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

2005 में एक हजार रन बनाकर वे सबसे युवा अफ्रीकी बल्लेबाज बने। 2005 में उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना वनडे डेब्यू भी किया। हालांकि, 2004-07 तक वे टीम में स्थान पक्का करने के लिए जूझते रहे, लेकिन 2007 से 20010 के बीच टीम की बल्लेबाजी का मुख्य स्तम्भ बन गए। 2011 में विश्वकप में भले ही डिविलियर्स ने बेहतरीन रन बनाए, लेकिन उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई। 2011 में ही उन्हें लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बना दिया गया।

अब्राहम बेजामिन डीविलियर्स उर्फ एबी डिविलियर्स (Happy Birthday Ab de Villiers) जिन्हें क्रिकेट फैंस मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी पुकारते हैं।
Happy Birthday Ab de Villiers 2023: जन्मदिन पर साँझा किया खास ट्वीट 9

2012 में नए कप्तान की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेल रही अफ्रीकी टीम को वनडे में 258 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, डिविलियर्स की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम ने वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं, सीरीज में 329 रन बनाने वाले एबी को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

2012 की ही जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के शानदार विकेटकीपर्स में से एक मार्क बाउशर ने संन्यास की घोषणा कर दी तो प्रबंधन ने एबी को फुल टाइम टेस्ट विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंप दी। डिविलियर्स ने हार नहीं मानी और 2013 में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे शिकार बनाने के रिकॉर्ड में इंग्लैंड के विकेटकीपर जैक रसेल की बराबरी की।

2015 विश्वकप खत्म होने के बाद डेब्यूटेंट क्विंटन डीकॉक को विकेटकीपिंग और अपने स्कूली दोस्त फाफ डू प्लेसिस को कप्तानी संभालकर वर्ष 2018 में एबी ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद वे सिर्फ आईपीएल (IPL) में ही खेलते दिखे और 2021 में इससे भी अलविदा कह दिया।

Cricket Player: Happy Birthday Ab de Villiers 2023

Ab de Villiers Birthday

अब एबी 2023 मे होने जा रहे आईपीएल में फिर से आरसीबी से जुड़ने जा रहे हैं। हालांकि, वे पिच पर खेलते दिखाई नहीं देंगे। वे सपोर्ट स्टाफ के तौर पर टीम से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कोच बनने से भी साफ इनकार कर दिया है। इधर, सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वे फिर से क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे तो डिविलियर्स ने यह भी साफ किया है कि वह अब क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे, क्योंकि हाल ही में उन्होंने अपनी आंख की सर्जरी कराई है।

उऩ्होंने बताया “मैं अगले साल चिन्नास्वामी स्टेडियम जाऊंगा, लेकिन क्रिकेट खेलने के लिए नहीं। मैं आरसीबी फैंस (RCB Fans) से इस बात के लिए माफी मांगना चाहूंगा कि अब तक हमारी टीम आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई। मैं पिछले एक दशक में उनके समर्थन के लिए उनका आभार जताना चाहूंगा। मैं अब और क्रिकेट नहीं खेल सकता, क्योंकि मेरी दाईं आंख की सर्जरी हुई है।”

और पढ़ें

संबंधित स्टोरीज

Back to top button